जीवन सफर में सोचा कहां था
जीवन सफर में सोचा कहां था
करोना
बन आफत कहर ढाएगा
होगा भयंकर युद्ध
मानव प्रकृति में
कौन जीतेगा कौन हारेगा
यक्ष प्रश्न ये
मानव का वजूद मिटाने को आतुर
बड़ा स्वाभिमानी ये करोना
ऐरा गैरा नहीं
खुद न आएगा
मत बैठो भरोसे
वैक्सीन आने वाली है
खुद को खुद को ही बदल डालो
जमीं दोज करना है इसको
कुछ आदतें अपनी बदल डालो
हैंड वॉश करना मास्क पहनना
पालन करना
सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है
जागरूक हो जाओ
सबको समझाओ
जानकारी दो अनुशासन की
हर नागरिक की जिम्मेदारी है .
बेमतलब
एक दूजे के घर आना-जाना
समूह में खाना-पीना
पार्टी छोड़ दो
खुद समझो दूजों को भी समझाओ
वन्दिशे नहीं ये
हमारी जिम्मेदारी है
करोना को मत समझो ऐरा गैरा
लड़ना है हराना है इसे
सब्र की परीक्षा जारी है
सब्र की परीक्षा जारी है
मौलिक रचना
उदयवीर भारद्वाज
भारद्वाज भवन
मंदिर मार्ग कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश 176001
मोबाइल 94 18 18 7726
Varsha_Upadhyay
17-Aug-2023 11:32 PM
Nice one
Reply
Alka jain
17-Aug-2023 11:15 PM
Nice
Reply
madhura
17-Aug-2023 11:58 AM
Very nice
Reply